लाखों परिवारों को रक्षाबंधन का तोहफा, LPG सिलेंडर 200 रुपए सस्ता, उज्जवला सिलेंडर पर 200 रु. अतिरिक्त सब्सिडी

Share this news

New Delhi:  केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन से पहले लोगों को महंगाई से बड़ी राहत दी है। सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की घोषणा की है। इसके अलावा उज्जवला सिलेंडर पर अतिरिक्त 200 रुपए की सब्सिडी की भी घोषणा की है। सरकार ने ऐलान किया है कि उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे।

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में सभी लोगों के लिये एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का निर्णय किया गया। इसके साथ ही अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की गैस सब्सिडी मिलेगी। उन्हें पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है।

इस फैसले के बाद राजधानी देहरादून में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 925 रुपये होगी, जो अभी 1,125 रुपये है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 725 रुपये में मिलेगा। ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख परिवारों को नये एलपीजी कनेक्शन देगी। इसके लिए उनको एक रुपये भी नहीं देना पड़ेगा। बल्कि पाइप, चूल्हा और सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

इस फैसले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।

(Visited 109 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In