घर के आंगन में खेल रहा था 3 साल का राजकुमार, गुलदार ने बनाया शिकार
TEHRI: टिहरी के घनसाली क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के ग्राम पंचयात पूर्वाल में घर के आंगन में खेल रहे तीन साल के मासूम बच्चे को गुलदार उठा कर ले गया और अपना निवाला बना लिया। ग्रामीणों की काफी खोजबीन के बाद मासूम का शव 100 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद हुआ। इससे पहले जुलाई माह में हिंदाव के भोंड़गांव में 9 वर्षीय मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था।
ग्राम प्रधान संजय ने बताया कि बणगांव पट्टी केमर निवासी अंकित लाल की पत्नी और बच्चे अपने ननिहाल गए थे, जहां शाम को 3 वर्षीय मासूम राजकुमार अपने भाइयों के साथ आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने राज कुमार पर झपट्टा मारा और उसे घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। ग्रामीणों की छानबीन के बाद मासूम के शव को घर से 100 मीटर दूर बरामद किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी आशीष नौटियाल ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया है। रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि उस क्षेत्र में पिछले दो माह से शूटर सहित वन विभाग की टीम तैनात है।
आपको बता दें जुलाई माह में इसी क्षेत्र में गुलदार ने मासूम को अपना निवाला बनाया था जिसे लेकर वन विभाग द्वारा शिकारी सहित वन विभाग को मौजूद कर दिया था लेकिन दो माह तक गुलदार कहीं भी शूटरों के इर्द-गिर्द भी नहीं भटका, लेकिन शूटरों को यहां से निकले हुए 24 घंटे भी नहीं हुए कि आदमखोर गुलदार ने चार वर्षीय मासूम को अपना निवाला बना दिया।