एक साथ 70 स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, 26 का काटा चालान, सेक्स रैकेट चलाने पर 4 गिरफ्तार, 5 पीड़िता छुड़ाई गई

Share this news

DEHRADUN: राजधानी देहरादून में संचालित स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है। शिकायतें मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाया और रविवार रात एक साथ 70 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की गई। एक स्पा सेंटर में देह व्यापार की गतिविधियों को पकड़ा गया जहां पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, पांच पीड़िताओं को मौके से मुक्त कराया गया है। 26 स्पा सेंटरों में गड़बड़ियां पाई दगई जिसके बाद पुलिस एक्ट में उनका चालान किया गया। इस दौरान पुलिस ने कुछ स्पा सेंटर को चेतावनी भी दी है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने रविवार को शहर के 70 स्पा सेंटरों पर छापा मारा। पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों के संबंध में उनके दस्तावेज आदि चेक किए। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे, आने आने वाले ग्राहकों का विवरण और कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में भी पूछताछ की गई। इस कार्रवाई में पुलिस एक्ट में 29 चालान किए गए, जिनसे 10 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। कुल 26 स्पा सेंटरों का पुलिस एक्ट में चालान भी किया गया।

इस कार्रवाई में पटेलनगर मंडी क्षेत्र के पास लाइन वुड स्पा सेंटर में भी छापा मारा गया। यहां तीन पुरुष और तीन महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले। इसके बाद स्पा संचालिका समेत चार लोगों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके साथ पांच पीड़िताओं को वहां से मुक्त कराया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम शोभा रानी निवासी कांवली रोड, विजय कुमार गुरुंग निवासी क्लेमेंटटाउन, मोहम्मद शादाब निवासी गंदेवाड़ा, सहारनपुर और मोहम्मद अमजद निवासी छुटमलपुर सहारनपुर हैं। सभी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

(Visited 66 times, 4 visits today)

You Might Be Interested In