नहीं थम रहा गुलदार का आतंक, लैंसडौन में पीटी के लिए जा रहे सैनिक को बनाया निशाना

Share this news

LANSDOWNE:  पहाड़ में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ रहा है। लैंसडौन में पीटी के लिए जा रहे गढ़वाल राइफल्स के सैनिक को गुलदार ने हमला करके घायल कर दिया। घायल सैनिक को उपचार के लिए मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के गढ़वाल राइफल्स में तैनात नायब सूबेदार सुरेश कुमार पीटी के लिए जा रहे थे। इस बीच कालेश्वर मंदिर के पास घात लगाकर छिपे गुलदार ने उन पर हमल कर दिया। घायल सैनिक की आवाज सुनकर मंदिर में पूजा कर रहे लोग मदद के लिए दौड़े। लोगों के शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग खड़ा हुआ।

सैनिक की पीठ पर गुलदार के नाखून के निशान हैं, इसके अलावा सिर पर भी चोट लगी है। घायल सैनिक का इलाज मिलिट्री अस्पताल में चल रहा है। वन क्षेत्राधिकारी बीडी तिवारी ने बताया की गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है। इलाके में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों भी बाइक सवार सैनिक पर गुलदार ने पीछे से हमला किया था।

 

(Visited 876 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In