तेज हुआ अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध, हल्द्वानी में विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां
Haldwani : उत्तराखंड में अग्निपथ भर्ती योजनाका विरोध तेज होता जा रहा है। शुक्रवार को भी कई जगह युवाओं ने सड़कों पर उतरकर अग्निपथ योजना का विरोध जताया। हल्द्वानी में बड़ी संख्या मे युवाओं ने अग्निपथ के खिलाफ आक्रोश जताया। ( lathi charge on youth protesting against agnipath scheme) इस दौरान युवाओं की पुलिस से झड़प भी हुई जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं को खदेड़ा।
अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार की सुबह कुमाऊं भर के 500 से अधिक युवा रामलीला मैदान में एकत्र हुए। इसके बाद जुलूस की शक्ल में युवा तिकोनिया चौराहे पर पहुंच गए। नैनीताल हाइवे जाम होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। युवाओं के नहीं मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। लाठीचार्ज से बचने के लिए कई युवक नहर में कूद गए। हल्द्वानी के साथ ही टनकपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इसमें कुछ युवक चोटिल हुए हैं। युवाओं के भारी विरोध के चलते पूरे शहर में भारी फोर्स तैनात की गई है। ड्रोन से नजर रखी जा रही है। इसी बीच योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को कोटद्वार में भी झंडा चौक पर बड़ी संख्या में युवा अग्निपथ के खिलाप विरोध जताने के लिए इकट्ठा हुए। लोहाघाट में भी युवा अग्निपथ भर्ती के विरोध में उतरे। गुरुवार को नैनीताल, चंपावत. बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून में अग्निपथ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ।
तीन दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने युवाओं से विरोध प्रदर्शन रोकने की अपील की थी। योजना के बारे में बातचीत में उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना में युवाओं का अहित नहीं, हित होगा।