भू धंसाव से 10 मकान जमींदोज, पूरा गांव आपदा की चपेट में, 300 लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया
DEHRADUN: उत्तराखंड में कुदरत हर तरफ कहर बरपा रही है। देहरादून जिले के लांघा रोड पर स्थित जाखन गांव में भू धंसाव और मलबा आने से पूरा गांव खतरे की जद में आ गया है। यहां 35 में, 10 घर पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं, जबकि 10 घरों पर बेहत गंभीर दरारें हैं। अन्य घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है। एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने गांव के करीब 300 लोगों को पास के सरकारी स्कूल में अस्थाई विस्थापन किया गया है।
देहरादून से 50 किलोमीटर दूर लांघा रोड पर ग्राम पंचायत मद्रासू के जाखन गांव भू धंसाव से दरक रहा है। पिछले कई दिनों से बगल की पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने से जमीन के धंसने की शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन के अधिकारियों से की थी। बुधवार दोपहर बाद अचानक तेज गति से मलबा गिरने लगा और गांव के 10 घर पूरी तरह से जमींदोज हो गए। इस घटना में 10 घरों पर बडी बड़ी दरारें आ गई और अन्य को भी नुकसान पहुंचा है।
खतरे को देखते हुए पूरे गांव को खाली करा लिया गया है। बुधवार की शाम तक 35 परिवारों को लगभग 300 लोगों की आबादी वाले गांव से सभी ग्रामीणों को निकाल लिया गया है। देर शाम तक ग्रामीण घरों से सामान निकालने में जुटे रहे। प्रभावितों को पास के सरकारी स्कूलों में रुकवाया गया।इस भू धंसाव से इलाके में हलचल मची हुई है।
भू धंसाव से पिछले एक साल के भीतर कई इलाकों में तबाही देखी गई है। जोशीमठ, कर्णप्रयाग, कालसी के बाद यमकेश्वर के डाडामंडी क्षेत्र में भी भू धंसाव और दरारों से लोगों में दहशत भर गई।