देर रात BJP कांग्रेस में टिकटों की काट छांट, जानिए अब कहां से लड़ेंगे हरीश रावत, BJP ने कितने MLA के टिकट काटे
ELECTION DESK: टिकटों पर बवाल के बीच उत्तराखंड कांग्रेस को 5 सीटों पर प्रत्याशी बदलने (congress revised list, harish rawat seat changed) पड़े हैं। विरोध का आलम ये है कि हरीश रावत के टिकट को भी रामनगर से लालकुआं शिफ्ट करना पड़ा है। हालांकि रणजीत रावत को अभी भी रामनगर से नहीं लड़ने दिया है, उन्हें सल्ट से लड़ाया गया है।
बुधवार देर रात कांग्रेस ने 5 सीटों पर प्रत्याशियों का फेरबदल के साथ कुल 10 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लाल कुआं से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हरीश को पहले रामनगर से प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन रणजीत रावत के विरोध को देखते हुए उन्हें लालकुआं शिफ्ट किया गया है। हालांकि रणजीत रावत को अभी भी रामनगर नहीं दिया गया है। उन्हें सल्ट से कैंडिडेट बनाया गया है। रामनगर से अब डॉ महेंद्र पाल प्रत्याशी होंगे जिन्हें पहले कालाढूंगी से टिकट दिया गया था। कालाढूंगी से अब अब महेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।डोईवाला सीट पर मोहित उनियाल की जगह गौरव चौधरी को टिकट दिया गया है। ज्वालापुर से बरखा रानी की जगह रवि बहादुर की टिकट मिला है।
खास बात ये है कि हरक सिंह रावत को टिकट नहीं दिया गया है। उन्हें चौबट्टाखाल से लड़ाए जाने की चर्चा थी, लेकिन पार्टी ने वहां से केसर सिंह नेगी को मैदान में उतारा है। हरिद्वार ग्रामीण से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को टिकट दिया गया है। रुड़की से यशपाल राणा चुनावी मैदान में होंगे।आज ही भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए ओमगोपाल रावत को नरेंद्रनगर से प्रत्याशी बनाया गया है।
BJP के 9 नए कैंडिडेट
इससे पहले बीजेपी ने 9 कैंडिडेट की सूची जारी की जिसमें 4 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। हालांकि ऋतु भूषण खंडूड़ी को कोटद्वार से टिकट दिया गया है। शैला रानी रावत को केदारनाथ से टिकट मिला है। इसके अलावा पिरान कलियर से मुनीश सैनी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल ,जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लाल कुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ,रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है।
खास बात ये है कि बीजेपी ने रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट काट दिया गया है। ठुकराल के कई ऑडियो वीडियो पिछले दिनों वायरल हुए थे जिसमें वे पार्टी नेताओं पर कई आरोप लगा रहे थे। इसी तरह झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और लालकुआं विधायक नवीन चंद्र दुमका का भी टिकट कट गया है। डोईवाला और टिहरी सीट पर पार्टी ने अभी भी कैंडिडेट घोषित नहीं किए हैं।