जोशीमठ की सड़कों पर दरारें, कैसे होगी चारधाम यात्रा, बिजली के खंभे झुकने लगे

Share this news

JOSHIMATH:  चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच जोशीमठ में भू-धंसाव लगातार बढ़ता जा रहा है। मारवाड़ी वार्ड के चुनार मोहल्ले में भी खंभे झुकने लगे हैं। इससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। सिंहधार में चट्टान को रोकनेके  लिए लकड़ी के खंभों के जो टेक लगाए थे, वो भी झुकने लगे हैं। झुकते खंभों से बिजली की सप्लाई भी हो रही है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। जोशीमठ की सड़कों पर भी पिछले दिनों से दरारें बढ़ी हैं। जिससे बद्रीनाथ जानेवाले यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।

पिछले दिनों सिंहधार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें एक चट्टान को गिरने से रोकने के लिए लकड़ी और लोहे के रॉड लगाए गए थे। स्थानीय लोगों की मानें तो  चट्टान के भार से ये टेक भी झुकने लगे हैं जिससे चट्टान के घरों पर गिरने का खथरा मंडरा रहा है। मारवाड़ी क्षेत्र में कई जगहों पर भू-धंसाव बढ़ा है। यहां कई मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आई हुई हैं। अब यहां बिजली के पोल भी लटकने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय खंभों के क्षतिग्रस्त होने का डर सता रहा है। स्थानीय लोगों ने शीघ्र विद्युत लाइन की मरम्मत करने की मांग उठाई है।

चारधाम यात्रा को देखते हुए बीआरओ ने हाईवे के सुधारीकरण कार्य शुरु कर दिया गया है। बीआरओ भू धंसाव से सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने लगा है। जोशीमठ से हेलंग के बीच बीआऱओ सड़क के चौड़ीकरण और डामरीकरण का काम कर रहा है। लेकिन पिछले दिनों जोशीमठ से मारवाड़ी तक बदरीनाथ हाईवे परकई जगह दरारें दिखी हैं। ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए मुसीबत हो सकती है।

 

(Visited 54 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In