खेती से रोजाना एक रुपए की भी आमदनी नहीं होती, भीमताल के किसानों की भी सुनिए नेताजी

Share this news

भीमताल विधानसभा के  सबसे दूरस्थ ओखलकांडा ब्लॉक में एक गांव है  गौनियारों गांव । जो आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है।    इस गांव के लोगों का एकमात्र सहारा है खेती। लेकिन पहले तो जंगली जानवरों का खतरा खेती में मुश्किलें पैदा करता है। रही सही कसर पानी की किल्लत से हो पूरी हो रही है। यहां के किसान कहते हैं कि यहां सिंचाई के लिए नहरें तो बन गई लेकिन ये जगह जगह टूटी हैं। बरसात में इनमें पानी आ जाता है, लेकिन साल से 8 महीने सूखी रहती हैं। ऐसे में खेती के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता। किसानों की मानें तो  खेती से उनको  रोजाना एक रुपए की भी आमदनी नहीं होती। इन किसानों की भी #सुनिए_नेताजी ।

#SuniyeNetaji
#DevbhoomiDialogue
#Farmer
#PahariKheti
#PahariFarming
#Farmer
#Bhimtal
#Uttarakhand
#UKElection2022

(Visited 332 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In