चकराता में सीजन की पहली बर्फबारी, किसानों के लिए मददगार, पर्यटकों से होगा गुलजार पहाड़

Share this news

CHAKRATA: उत्तराखंड में मौसम का ड्राइ स्पेल आखिरकार खत्म हुआ है। चकराता समेत कई हिल स्टेशनो पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जिससे पर्यटन व्यवसायियों, किसानों के चहरे खिल गए हैं। चकराता में बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है।

पहाड़ के कास्तकार और पर्यटन से जुड़े व्यवसायी लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। बर्फ के अभाव में जहां चकराता, धनोल्टी जैसे हिल स्टेशन पर्यटकों के लिए तरस रहे थे, वहीं मौसम की मार से कास्तकार भी परेशान थे। खासतौर से सेब की फसल के लिए बर्फबारी औऱ बारिश जरूरी होती है। पिछले कुछ महीनों से सेब के बगीचों में सर्दी के दौरान होने वाले कार्य भी रुके हुए थे और फसल की बुआई के लिए जमीनों में नमी नहीं थी, जिस कारण फसल की बुआई नहीं कर पा रहे थे। जमीन को नमी मिलते ही अब आलू की फसल की बुआई की जाएगी और देर से सही सेब के बगीचों के लिए बर्फबारी अमृत के समान है।

बुधवार को लंबे समय बाद चकराता के लोखंडी, चकराता बाजार और आसपास के इलाकों में में बर्फबारी हो रही है।  बर्फबारी के बाद किसान, बागवानों के चेहरे खिले हुए हैं तो होटल व्यवसायी भी काफी खुश हैं। स्थानीय लोगों, पर्यटकों ने नाच कर बर्फबारी का आनंद लिया। चकराता में बर्फबारी होने के साथ ही जौनसार बावर के निचले इलाकों में हल्की वर्षा हुई। मौसम के मिजाज को देखते हुए आने वाले दिनों में यहां पर्यटकों के उमड़ने के आसार हैं।

अन्य इलाकों की बात करें तो बुधवार को गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित आस-पास बर्फबारी हुई है। मैदानी इलाकों में कई जगह हल्का कोहरा छाया हुआ है। देहरादून, मसूरी,धनोल्टी में ठंड बढ़ गई है। माना जा रहा है कि धनोल्टी में जल्द बर्फबारी हो सकती है।

(Visited 124 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In