ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को खोजने निकले हरीश रावत, मौन उपवास के बाद निकाला बाइक जुलूस

Share this news

GAIRSAIN:  उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र के पहले दिन पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत गैरसैंण के रामलीला मैदान पहुंचे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वह वीर चंद्र सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद उपवास एक घंटे उपवास पर बैठे। इसके बाद उन्होंने गैरसेंण नगर में बाइक पर बैठकर जुलूस निकाला।

हरीश रावत का कहना है कि वह उपवास के बाद टॉर्च से गैरसैंण की ग्रीष्मकालीन राजधानी को खोजने का काम करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उफवास से पहले हरीश रावत ने कहा कि, गैरसैंण के साथ जो धोखा हो रहा है, पिछले 7-8 साल से ठगा जा रहा है और सबसे बड़ा उदाहरण यहां ठगने का है, बोर्ड यहां लगा है बोर्ड में लिखा है कि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आपका स्वागत है।  लेकिन वह राजधानी है कहां पर? गैरसैंण में होगी, अगल में होगी, बगल में होगी, किसी गांव में होगी, किसी तोक में होगी, किसी गाड़ में होगी, किसी गधेरे में होगी? हम अपने भाई-बहनों, सबसे पूछते हैं तो कहीं उसका अता-पता नहीं है। पहले यहां एसडीएम बैठता था, अब वह भी कभी बैठते हैं, कभी नहीं बैठते हैं। डॉक्टर नहीं हैं, शिक्षक नहीं हैं, गैरसैंण समस्याओं का भंडार बन गया है।

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में तीन दिवसीय मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र का आज पहला दिन है। सबसे पहले सदन में दिवगंत विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं, आज सदन पटल पर तीन विधेयक पेश किए गए। शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्रवाही शाम पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

 

(Visited 136 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In