33 IAS अफसरों के तबादले, गर्ब्याल होंगे पर्यटन सचिव, पौड़ी,रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी, चंपावत के DM बदले गए

Share this news

DEHRDAUN: उत्तराखंड शासन में देर रात 33 IAS अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया गया है। पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों के तबादले किए गए हैं जबकि कई विभागों के सचिवों के दायित्वों में भी फेरबदल हुआ है।

सचिन कुर्वे से पर्यटन सचिव का पद हटाया गया है, उनकी जगह धीराज गर्ब्याल को पर्यटन सचिव बनाया गया है। वित्त सचिव दिलीप जावलकर से सहकारिता का बोझ हटाकर जलागम का जिम्मा भी दिया गया है। पंकज पांडे से श्रम सचिव का दायित्व हटाया गया है। स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार से सिंचाई और लघु सिंचाई सचिव का भार हटाया गया है।

पौड़ी डीएम रहे आशीष चौहान को UCADA का ACEO बनाने साथ खेल निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह स्वाति भदौरिया पौड़ी की नई डीएम बनाई गई हैं।

चंपावत में भी 2018 बैच के IAS मनीष कुमार को नया डीएम बनाया गया है।

मेहरबान सिंह बिष्ट से उत्तरकाशी डीएम का पद हटाकर ऊर्जा विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। प्रशांत आर्य को जिले का नया डीएम बनाया गया है।

रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार को सिडकुल का एमडी बनाया गया है। उनकी जगह प्रतीक जैन को जिले का नया डीएम बनाया गया है।

(Visited 422 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In