केदारनाथ में खराब हेलिकॉप्टर को ले जा रहा था Mi-17, छिटककर नदी में गिरने से चूर चूर हुआ क्रिस्टल चॉपर
KEDARNATH: केदारनाथ धाम में शनिवार सुबह बडा हादसा हो गया। दरअसल एमआई-17 चॉपर वहां पड़े एक खराब हेलिकॉप्टर को रस्सी से लटकाकरर ठीक कराने ले जा रहा था, लेकिन अचानक रस्सी टूटने से से खराब पड़ा क्रिस्टल हेलिकॉप्टर छिटक कर केदारनाथ की पहाड़ियों से टकराते हुए नदी में गिर गया। क्रिस्टल हेलीकॉप्टर गिरता देख लोगों में चीख-पुकार मच गई लेकिन गनीमत रही कि उस समय चॉपर में कोई मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि इस क्षतिग्रस्त हेली के सभी जरूरी पार्ट पहले ही निकाल दिए गए थे।
बता दें कि 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने से क्रिस्टल हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंड़िंग करनी पड़ी थी। हेली को ठीक करने के लिए वायु सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था। थोड़ी दूरी पर जाते ही हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई-17 का बैलेंस बिगड़ने लगा, खतरे को भांपते हुए पायलट ने थारू कैंप के पास खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्रॉप कर दिया। इससे क्रिस्टल चॉपर नदी में जा गिरा। हेली में कोई यात्री या समान नहीं था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. टीम स्थिति का मुआयना कर रही है।