कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान, उत्तराखण्ड से, हरदा, गोदियाल को मिली जगह
New Delhi: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का ऐलान किया है। 39 मेंबर्स की इस कमेटी में सोनिया, राहुल, प्रियंका के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (90) भी शामिल हैं। उत्तराखंड से केवल 2 नेताओं को वर्किंग कमेटी में जगह मिली है।
कांग्रेस आलाकमान के कई निर्णयों से नाराज चल रहे आनंद शर्मा, शशि थरूर को भी CWC में जगह मिली है।
उत्तराखंड से केवल दो चेहरे वर्किंग कमेटी में हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत हाईकमान का विश्वास जीतने में कामयाब रहे हैं उन्हें परमानेंट इनवाइटी के तौर पर CWC में जगह मिली है। जबकि देश, प्रदेश के मुद्दों पर कांग्रेस की ओर से मुखर होकर अपनी बात रखने वाले गणेश गोदियाल को स्पेशल इनवाइटी के तौर पर वर्किंग कमेटी में रखा गया है।
2024 के आम चुनाव से पहले खड़गे की नई टीम की परीक्षा 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में होगी।