हरिद्वार पहुंचकर सीएम धामी ने कांवड़ियों के पैर धोकर किया स्वागत

Share this news

HARIDWAR: सावन बरसने के साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार इन दिनों शिव भक्त कांवड़ियों से गुलजार है। सरकार और शासन ने कांवड़ यात्रा को चुस्त दुरस्त बनाने के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी शनिवार को हरिद्वार पहुंचे और कांवड़ियो के पग पखारकर उनका स्वागत किया

मुख्यमंत्री के आदेश पर शुक्रवार को कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्शा की गई थी। जिसके बाद आज खुद सीएम धामी हरिद्वार पहुंचे। डैम कोठी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने हरिद्वार पहुंचे कांवड़ियों के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया। सीएम धामी ने फूलों की माला पहनाकर कांवड़ियों का स्वागत सम्मान भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कांवड़ये शिव का स्वरूप होते हैं, उनमें हम भगवान शिव को देखते हैं। सीएम धामी ने कहा कांवड़ मेले में भी इस रिकॉर्ड तोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना है। सीएम की आवाभगत से खुश कांवड़ियों ने कहा कि आज से पहले उनका ऐसा सम्मान कभी नहीं हुआ। उन्होंने कांवड़ मेले में सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं की भी जमकर तारीफ की।

दो दिन में 10 लाख कांवड़िए हरिद्वार आए

मंगलवार से कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पहले दिन हरिद्वार पहुंचे विभिन्न राज्यों के 1.10 लाख कांवड़ियों ने गंगाजल भरा था। दूसरे दिन 8.50 लाख कांवड़ियों ने गंगा जल भरा और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। दो दिन के अंदर 9.60 लाख कांवड़िये गंगाजल भर चुके हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र से लेकर पंतद्वीप स्थित कांवड़ मेला बाजार, रोड़ीबेलवाला में शिवभक्ता की संख्या काफी नजर आई।

 

(Visited 103 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In