Good News: यहां  50 से 70 रुपए किलो मिल रहा है टमाटर,  खरीदने के लिए तय है ये समय

Share this news

DEHRADUN:  देशभर में टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच उत्तराखंड सरकार ने  राज्य के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। एक तरफ बाजार में 150 से 200 रुपए किलो तक टमाटर मिल रहा है वहीं राज्य सरकार की ओऱ से सहकारी मंडियों में 50 से 70 रुपए किलो के भाव से टमाटर दिया जा रहा है।

देहरादून की निरंजनपुर मंडी में भी सस्ते टमाटर के लिए 4 अलग अलग काउंटर लगाए गए हैं। यहां पर लोगों को 50 से 70 रुपए किलो की दर से टमाटर दिया जा रहा है। खास बात ये है कि एक ग्राहक को दो किलो से ज्यादा टमाटर नहीं दिया जाएगा। ये सस्ते काउंटर तब तक लगे रहेंगे, जब तक टमाटर के दाम कंट्रोल में नही आते। कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने के लिए काउंटर में आने वाले ग्राहकों के नाम और मोबाइल नंबर भी लिखे जा रहे हैं। टमाटर खरीदने के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय तय किया गया है।

कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने बताया है कि बारिश के कारण टमाटर की अवाक कम हो गई है और बारिश के कारण ही टमाटर की फसल भी बर्बाद हो रही है। इसलिए मैदानी क्षेत्रों से टमाटर की सप्लाई उत्तराखंड में लगभग बंद है। यहां उत्तरकाशी, टिहरी के टमाटर की खपत हो रहीहै। मंडी समिति ने देहरादून,  ऋषिकेश और अन्य मंडियों में सस्ते दाम पर टमाटर उपलब्ध कराने के काउंटर लगाए जा रहे हैं

 

 

(Visited 122 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In