हेलंग में महिलाओं से दुर्व्यवहार का मामला, CM धामी ने दिए जांच के आदेश, देवभूमि डायलॉग के जरिए महिलाओं ने लगाई थी न्याय की गुहार

Share this news

DEHRADUN/CHAMOLI : चमोली के हेलंग गांव में टीएचडीसी द्वारा ग्रामीण महिला से घास छीनने और अमानवीय व्यवहारकरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी नेइस मामले का संज्ञान लेते हुए गढ़वाल कमिश्नर को त्वरित रूप से जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि जल, जंगल और जमीन की लड़ाई में हरेला पर्व पर चमोली के हेलंग का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कई सवाल खड़े कर दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिससे प्रदेशभर में उबाल था।

देवभूमि डायलॉग ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए पीड़ित महिलाओं की पक्ष जाना था। हमने इस मामले को उजागर करने वाले अतुल सती से भी बात की थी। देवभूमि डायलॉग के मंच से भी पीड़ित महिलाओं ने मुख्यमंत्री धामी से न्याय की गुहार लगाई थी।

हेलंग में टीएचडीसी परियोजना के लिए डंपिंग जोन बना रही है। ग्रामीणनों का आरोप है कि ये डंपिंग जोन कंपनी ने कब्जाया है, यहा उनका चारागाह है जहा से वे घास लाती हैं। 15 जुलाई को जब कुछ महिलाएं यहां से घास लेकर आ रही थी तो टीएचडीसी के सुरक्षाकर्मियों ने महिला से घास की गठरी छीन ली। विरोध करने परदो महिलाओं को जबरदस्ती थाने ले जाया गया और 6 घंटे तक उन्हें वही बिठाकर रखा गया। 1000 रुपए चालान भरने के बाद महिलाओं को छोड़ा गया।

इस मामले का अब सीएम धामी ने भी संज्ञान लिया है। सीएम ने गढ़वाल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं। सीएम धामी ने ट्वीट किया है,  जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं द्वारा वन से चारापत्ती लाने को लेकर हुए विवाद से संबंधित घटना का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर गढ़वाल को त्वरित रूप से जांच के आदेश दे दिए हैं।

हेलंग की पीड़ित महिलाओं की आपबीती सुनें…इस लिंक पर

https://www.facebook.com/devbhoomidialogue/videos/647966873339224/

 

 

(Visited 351 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In