सीएम ने की सड़कों के गड्ढे भरने के अभियान की समीक्षा, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश

Share this news

DEHRADUN:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सुबह सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अभियान की समीक्षा की। सीएम ने अधिकारियों से अब तक पूर्ण हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। बैठक के दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में सड़कों की मरम्मत के कार्य में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख़्त कार्रवाई की जाए।

सीएम ने कहा कि जहां-जहां सड़कों की मरम्मत का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करते हुए जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दीपोत्सव के दृष्टिगत राज्यवासी अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों का उपयोग करें जिसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। इससे न केवल स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को समर्थन मिलेगा, बल्कि “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे अभियानों को भी बल मिलेगा।

 

(Visited 43 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In