CM बोले, विधानसभा भर्तियों में गड़बड़ी की जांच में सरकार करेगी सहयोग, ईमानदारी से पास हुए युवाओं से नहीं होगा अन्याय

Share this news

Dehradun: उत्तराखंड विधानसभा में चोर दरवाजे से हुई नियुक्तियों आया मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व स्पीकर और वर्तमान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भले ही नियुक्तियों को सही ठहराया रहे हैं, लेकिन उन्हें चौतरफा विरोध झेलना पड़ रहा है। अब मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का भी इस पर बयान आया है। ( cm dhami says govt will cooperates speaker if she orders enquiry in vidhansabha recruitment scam) सीएम ने गेंद स्पीकर के पाले में फेंकते हुए कहा है कि स्पीकर अगर इस मामले में जांच के आदेश देती हैं तो सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी।

गौरतलब है कि विधानसभा में दिसंबर 2021 में तत्काली स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने गुपचुप तरीके से 72 पदों पर नियुक्तियां कर दी थी। हैरानी की बात ये है कि ज्यादातर पदों पर मंत्रियों, नेताओं और संगठन के लोगों के करीबियों को रखा गया है। यह मामला सामने आने के बाद झंडा डंडा उठाने वाले भाजपा के आम कार्यकर्ताओं में भी निराशा है। वो भी इन नियुक्तियों को गलत ठहराया रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि यह मामला वर्तमान स्पीकर के विवेक पर है। अगर उन्हें लगता है कि नियुक्तियों में गड़बड़ी हुई है, चाहे पहले की हों या अब की तो वे जांच का आदेश दे सकती हैं। इसमें सरकार पूरा सहयोग करेगी। स्पीकर को जांच के लिए सरकार की जो भी एजेंसी चाहिए होगी उसमें मदद की जाएगी।

उधर UKSSC की परीक्षा रद्द करने के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि सभी परीक्षाओं का परीक्षण हो रहा है, जांच हो रही है। जिन मेहनती युवाओं में ईमानदारी से परीक्षा पास की है उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उनके हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

(Visited 333 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In