UKSSSC पेपर लीक : बीजेपी प्रवक्ता का बड़ा बयान, कोई भी भर्ती रद्द नहीं की गई, सबका परीक्षण हो रहा है

Share this news

DEHRADUN: वीपीडीओ पेपर लीक मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बड़ा कदम उठाते हुए UKSSSC की ऐसी तमाम भर्तियों को रद्द कर दिया था, जिनमें गड़बड़ियों की शिकायत मिली है। (bjp spokesperson says no uksssc recruitment exam was cancelled all exam being reviewd) लेकिन अब भाजपा के प्रवक्ता ने इससे उलट बयान दिया है कि कोई भी भर्ती निरस्त नहीं की गई है बल्कि सभी का परीक्षण चल रहा है। जो ईमानदार मेहनती अभ्यर्थी हैं उनके साथ पूरा न्याय किया जाएगा।

हमारे चैनल देवभूमि डायलॉग से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता रवींद्र जुगरान ने स्पष्ट किया कि जितनी भी भर्तियां UKSSSC या अन्य भर्ती एजेंसियों द्वारा हुई हैं, जिनके रिजल्ट निकल गए हैं, या परीक्षाएं हो गई हैं,  उन सबका परीक्षण किया जा रहा है। जो लोग मेहनतक से ईमानदारी से चयनित हुए हैं, उन सबको परीक्षण उपरांत नियुक्तियां दी जाएंगी, किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। मुख्यमंत्री जी ने भी इस बात को करेक्ट किया है। मैं भी कह रहा हूं।

आपको बता दें कि वीपीडीओ पेपर लीक मामले के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आपात बैठक करते हुए गड़बड़ियों वाली तमाम भर्तियों को रद्द करने का फैसाल लिया था। UKSSSC की स्नातक स्तरीय वीपीडीओ भर्ती, सचिवालय रक्षक भर्ती, कनिष्ठ सहायक भर्ती आदि भी इसके दायरे में आ रही थी। मेहनती युवाओँ का भी ये कहना था कि एसटीएफ की जांच पूरी हुए बिना एकाएक भर्ती रद्द करने के फैसले से मेहनती युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।

लेकिन अब भाजपा प्रवक्ता के बयान से एक बार फिर राजनीति गर्मा सकती है।

 

 

(Visited 1250 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In