सैन्यधाम निर्माण की सुस्त गति पर सीएम धामी ने जताई नाराजगी,  कहा तय समय से पहले पूरा हो काम

Share this news

DEHRADUN:  देहरादून मे बन रहे सैन्यधाम शौर्य स्थल के निर्माण की धीमी चाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सैन्यधाम के निर्माण कार्यों में और तेजी लाई जाए। सीएम ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए की तय सीमा से पहले इसका निर्माण पूरा होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने सैन्यधाम के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और अफसरों को जरूरी दिशानिर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा सैन्य धाम का स्वरूप भव्य एवं दिव्य हो, इसके लिए अन्य राज्यों के सैन्य धामों (शौर्य स्थलों) की जो स्टडी की गई है, उनमें जो बेहतर कार्य किये गये हैं, उन कार्यों का समावेश सैन्य धाम में किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सैन्यधाम में उत्तराखण्ड की झलक दिखे। सैन्यधाम के आसपास केदारखण्ड एवं मानसखण्ड की थीम पर आधारित क्या गतिविधियां हो सकती हैं, इस पर भी ध्यान दिया जाए।

बैठक में जानकारी दी गई कि सैन्यधाम के निर्माण के 45 फीसदा काम पूरे हो चुके हैं। ऑडिटोरियम,  टैंक प्लेटफॉर्म, मुख्य द्वार, बाबा जसवंत सिंह एवं बाबा हरभजन सिंह मन्दिर, शौर्य स्तम्भ, बुकिंग काउंटर, चाहरदीवारी एवं म्यूजियम का कार्य प्रगति पर है।

बैठक में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू, जी.ओ.सी उत्तराखण्ड सब-एरिया मेजर जनरल संजीव खत्री, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल (से.नि) सचिव सैनिक कल्याण दीपेन्द्र चौधरी,  एस.एन. पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे

(Visited 59 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In