सीबीएसई की 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी, जारी नहीं होगी टॉपर्स लिस्ट    

Share this news

DEHRADUN:  सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं। 12वीं में इस बार 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं। छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं। 12वीं देशभर के 17 रीजन में देहरादून रीजन 11वें स्थान पर रहा है। देहरादून रीजन का परिणाम 83.83 प्रतिशत रहा जो बीते वर्ष के मुकाबले तीन प्रतिशत तक बढ़ा है।

सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर,  ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। बोर्ड के अधीन कई अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी दूसरी बार बोर्ड परीक्षा दी है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 है।

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 93.60 फीसदी रहा। 94.75% लड़कियां पास हुई हैं। जबकि लड़के 92.71% पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 2.04% बेहतर रहा है. वहीं, ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 91.30% रहा है।

टॉपर्स की सूची नहीं आएगी

सीबीएसई ने कहा था कि टॉपर्स की सूची जारी करना अनहेल्दी प्रैक्टिस हो सकती है, इसलिए इस बार 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई है।

रुद्रपुर की अनुष्का अव्वल

रुद्रपुर एमीनिटी स्कूल की छात्रा अनुष्का प्रीतम ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए। अनुष्का प्रीतम कॉमर्स की छात्रा हैं। अनुष्का ने हाईस्कूल में 99.4 फीसदी अंक हासिल कर स्टेट में दूसरा स्थान हासिल किया था।

 

 

(Visited 1112 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In