सुधीर विंडलास के खिलाफ दर्ज हैं जमीन कब्जाने के मामले, गुरुवार को बिल्डर के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

Share this news

DEHRADUN: जमीन विवाद में घिरे देहरादून के नामी बिल्डर सुधीर विंडलास के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह सीबीआई टीम ने राजपुर रोड समेत बिल्डर के कई ठिकानों पर छापा मारा है। सीबीआई तमाम दस्तावेजों को खंगाल रही है। बता दें कि सुधीर विंडलास के खिलाफ जमीनों के मामले में राजपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

सुधीर विंडलास पर फर्जी तरीके से जमीनें हथियाने का आरोप लगा है। राजपुर रोड थाने में मामला दर्ज होने के बाद राज्य सरकार भी बिल्डर के खिलाफ ऐसे मामलों की सीबीआई जांच की संस्तुति कर चुकी थी। इसी क्रम में कार्रवाई तेज करते हुए सीबीआई ने सुधीर विंडलास के ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई की चार से ज्यादा टीमों के सुबह बिल्डर सुधीर विंडलास के घर और उसके दूसरे कई ठिकानों पर पहुंची। सीबीआई की टीमें तमाम दस्तावेजों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी खंगाल रही हैं।

देहरादून पुलिस रिकॉर्ड में आधा दर्जन से अधिक ऐसे मामले सुधीर विंडलास नाम के इस बिल्डर के खिलाफ दर्ज हैं जिनमें कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर सरकारी और गैर सरकारी बेशकीमती प्रॉपर्टियों को कब्जाने का खेल पिछले कई वर्षों से चल रहा था। राजपुर थाने में ही विंडलास और सहयोगियों के खिलाफ वर्ष 2018 से 2020 तक प्रॉपर्टी धोखाधड़ी और कब्जे के चार ऐसे मुकदमे दर्ज हैं जिनमें धारा 420 467 468 466 471 120 बी IPC के तहत मामले जांच के दायरे में हैं। इन सभी मामलों की सीबीआई जांच चल रही है।

(Visited 301 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In