47 सीटर बस में ठूंस दी 50, 60 नहीं बल्कि 124 सवारियां, बस को किया गया सीज

Share this news

HARIDWAR:   47 में 124 सवारियां, जी हां हैरान मत होइये, ओवरलोडिंग का ये कारनामा सच है। हरिद्वार पुलिस ने एक ऐसी बस को पकड़ा है जिसमें रेल के डिब्बे से भी ज्यादा सवारियां ठूंसी गई थी। ये बस 47 सीटर है,लेकिन जब पुलिस ने रोककर इसमें सवार लोगों को गिना तो होश उड़ गए। चालीस ,पचास, साठ नहीं पूरे 124 लोग बस में भेड़ बकरियों की तरह ठूंसे गए थे। बहरहाल पुलिस ने बस का चालान करते हुए इसे सीज कर दिया है।

हरिद्वार पुलिस इन दिनों ओवरलोडिंग के खिलाफ भी अभियान चला रही है। बुधवार को थाना श्यामपुर में पुलिस ने रूटीन चेकिंग में बस नंबर UP 22 T 9127 को चेक किया तो सभी के होश उड़ गए। यह बस 32 सीट व 15 स्लीपर मेंयानी कुल 47 सवारियों में पास थी। लेकिन जब पुलिस ने बस को रोककर इसके अंदर झांका तो पुलिस हैरान रह गई। जब सवारियों की गिनती की गई तो ये संख्या 50, 60, 70, 80 नहीं बल्कि 124 निकली। जिसके बाद पुलिस ने बस को सीज कर थाना श्यामपुर में खड़ा कर दिया। सवारियों के लिए अन्य बसों की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

हैरानी की बात ये है की ये बस बस सवारियों को लेकर पीलीभीत से देहरादून आ रही थी। बीच में यूपी बॉर्डर पर भी कही बस की चेकिंग नहीं हुई। ये बस बिना रोक टोक से सड़कों पर दौड़ रही थी। शुक्र है कि बस में किसी तरह की दिक्कत नहीं आई वरना ओवरलोडिंग के कारण 100 से ज्यादा सवारियों को बडा खतरा हो सकता था।

 

 

 

(Visited 164 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In