CM धामी ने एक्टर अक्षय कुमार को पहनाई पहाड़ी टोपी, अक्षय बोले उत्तराखंड शूटिंग के लिए बेहद सुंदर

Share this news

DEHRADUN: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। (Bollywood Actor Akshay Kumar meets CM Dhami) इस बीच अक्ष्य कुमार आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने पहुंचे। सीएम धामी ने अक्ष्य कुमार का पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री आवास आने पर सीएम धाम ने अक्षय को ब्रह्मकमल वाली पहाड़ी टोपी पहनाई और चारधामों का स्मृतिचिन्ह भेंट किया। इस दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहद आकर्षक जगह है उन्हें यहां पर शूटिंग करके बहुत मजा आया है। सीएम धामी ने फेसबुक पर लिखा है,  आज प्रख्यात अभिनेता, युवाओं के प्रेरणास्रोत और मेरे मित्र श्री Akshay Kumar जी का मुख्यमंत्री आवास में स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अक्षय कुमार जी ने राज्य के युवाओं को प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

(Visited 506 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In