बागेश्वर उपचुनाव : बीजेपी ने चंदनराम दास की पत्नी को मैदान में उतारा, क्या बसंत कुमार से होगा मुकाबला?

Share this news

DEHRADUN: बागेश्वर उपचुनाव के लिए रणभेरी बजते ही भाजपा ने आक्रामक अंदाज के साथ मैदान में उतर गई है। भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदासल की पत्नी पार्वती देवी को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस भी बसंत कुमार पर दांव लगा सकती है। बसंत कुमार ने एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की है।


भाजपा ने दिवंगत विधायकों के परिवार को ही टिकट देने की परंपरा बागेश्वर में भी जारी रखी है। पार्टी ने 3 नामों का पैनल हाईकमान को भेजा था, जिसमें पार्वती देवी समेत चंदन रामदास के बेटे गौरव का नाम भी शामिल था। अब पार्वती दास के नाम टिकट फाइलन हुआ है। इससे पहले प्रकाश पंत के निधन पर भाजपा ने उनकी पत्नी चंद्रा पंत को पिथौरागढ़ से, मगनलाल शाह के निधन के बाद उनकी पत्नी मंजू देवी शाह को थराली से, विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद उनके भाई महेश जीना को सल्ट से चुनाव लड़वाया था।

भाजपा सहानुभूति के दम पर जीत की इबारत लिखना चाहती है। बहरहाल बसंत कुमार को उतारकर कांग्रेस चुनाव को दिलचस्प बना सकती है। बसंत कुमार आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं। पिछले चुनाव में 15 हजार से ज्यादा वोट लाकर बसंत कुमार तीसरे स्थान पर रहे थे। बहरहाल बागेश्वर सीट बीजेपी का गढ़ रही है। देखना दिलचस्प होगा कि इस उपचुनाव में सहानुभूमि बीजेपी के पक्ष मे जाएगी या कोई उलटफेर होगा।

(Visited 496 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In