सिरोबगड़, छिनका में भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद
Chamoli: पहाड़ों पर भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्तव्यस्त है। बदरीनाथ केदारनाथ मार्ग पर कई जगह भूस्खलन से मार्ग बाधित हुआ है।
बदरीनाथ केदारनाथ हाइवे सिरोबगड़ के पास भारी मलबा आने से बंद हो गया है। उधर बदरीनाथ रूट पर छिनका के पास भीषण भूस्खलन हुआ है। यहां पहाड़ी का बड़ा हिस्सा खिसककर सड़क पर आ गया जिससे यातायात बाधित हो गया है। फिलहाल मार्ग खोलने का काम जारी है। कमेड़ा के पास भी रुक रुक कर मलबा सड़क पर आ रहा है, जिससे यहां यातायात में बाधा हो रही है। फिलहाल यहां पर आवाजाही सुचारू कर दी गई है।
(Visited 73 times, 1 visits today)