अनिल बलूनी ने कोटद्वार से किया चुनावी अभियान का आगाज, कहा कण्वाश्रम को राम मंदिर जैसा भव्य बनाएंगे
KOTDWAR : भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और गढ़वाल लोकसभा से प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कोटद्वार से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कीष इस दौरान अनिल बलूनी ने रोड़ शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। बलूनी के रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ा।
इस दौरान अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है। यहा की सांस्कृतिक धार्मिक धरोहरों को संवारने में मोदी जी विशेष रुचि दिखाते हैं। इसलिए उनका प्रयास रहेगा कि जिस तरह अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है, उसी तरह कोटद्वार के प्रसिद्ध कण्वाश्रम को भव्य रूप देते हुए इसे ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस दौरान अनिल बलूनी ने कहा कि कोटद्वार की महान जनता के स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। कोटद्वार से मैंने 20 वर्ष पहले चुनाव लड़ा था। पुनः मेरी पार्टी ने आपका आशीर्वाद लेने मुझे भेजा है।कोटद्वार से मेरा अनूठा रिश्ता है। इसलिए अभियान का शुभारंभ कोटद्वार से आपके आशीर्वचनो से प्रारंभ कर रहा हूं। बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने फिर से मन बना लिया है कि पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को बंपर वोटों से जिताकर संसद भेजेंगे।
इस दौरान बलूनी के साथ हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत औऱ विधानसभा स्पीकर रितु खंडूड़ी भी मौजूद रही।