खुशखबरी: उत्तराखंड में इन तारीखों को होगी अग्निवीरों की भर्ती

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड में अगस्त औऱ सितंबर महीने में अग्निवीरों की भर्ती होगी। मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने इस संबंध में शासन के उच्चाधिकारियों, पुलिस और सेना के (Agniveer recruitment drive in Uttarakhand in August and September) अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में सेना को हर संभव सहयोग देगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि मानसून सीजन के कारण भर्ती स्थलों में वाटर लागिंग होने की सम्भावना बनी रहेगी, इसके लिए वाटर सक्शन पंप की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्य सचिव ने भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए जनपदों में जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों नोडल अधिकारी तैनात किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भर्ती स्थलों में रहने-खाने, शेल्टर आदि के साथ ही बिजली, पानी, सफाई एवं टायलेट्स की उचिव व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने भर्ती स्थल में एम्बुलेंस, मेडिकल आफिसर आदि की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। युवाओं को भर्ती स्थलों तक आने-जाने में असुविधा न हो इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्य सचिव द्वारा खाने पीने की उचित कीमतों को सुनिश्चित किए जाने के ल‍िए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कहा कि अत्यधिक भीड़-भाड़ होने के कारण ऐसे स्थलों में महिला स्वयं सहायता समूहों की मदद भी ली जा सकती

ऐसे करें आनलाइन पंजीकरण

जोनल रिक्रूटिंग आफिसर मेजर जनरल एन.एस. राजपुरोहित ने बताया कि उत्तराखंड में अगस्त एवं सितंबर माह में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है जिसके लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से शुरू हो गई है। गढ़वाल रीजन के सभी जनपदों के लिए भर्ती रैली 19 अगस्त 31 अगस्त तक कोटद्वार में होगी। इसी प्रकार कुमाऊं रीजन में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भर्ती रैली 20 से 31 अगस्त तक रानीखेत, चम्पावत और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए 05 से 12 सितम्बर तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

(Visited 300 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In