यूकेपीएससी AE, JE पेपर लीक में 3 अरेस्ट,BJP नेता को पकड़ने के लिए दबिश जारी

Share this news

Haridwar: यूकेपीएससी भर्ती घोटालों की जांच अब सफेदपोशों तक पहुंच गई है। AE JE पेपर लीक की जांच में एसआईटी ने आयोग के अनुभाग अधिकारी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों से 7 लाख का कैश भी बरामद किया गया है। मामले में नामजद भाजपा नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल की तलाश में एसआईटी दबिश दे रही है।

एई-जेई परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में एसआईटी ने बीते दिन नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इनमें से पांच पहले से ही पटवारी भर्ती परीक्षा धांधली के आरोप में जेल में बंद है। बाकी चार में से तीन, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार, नितिन चौहान और सुनील सैनी को एसआईटी ने शनिवार को उनके घर से गिरफ्तार किया। संजीव कुमार आयोग में रहकर पेपर लीक को अंजाम देता रहा। आरोपियों के कब्जे से एसआईटी ने अवैध रूप से अर्जित सात लाख रुपये की नकदी और विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चेक बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में सिर्फ एक आरोपी भाजपा नेता संजय धारीवाल अभी पकड़ा नहीं जा सका है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

(Visited 186 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In