CM ने लिखा स्पीकर खंडूड़ी को पत्र, विधानसभा भर्तियों की उच्चस्तरीय जांच का अनुरोध
Dehradun: विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। (cm request speaker khanduri for high level enquiry in vidhansabha backdoor recruitments) मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भर्तियों में गड़बड़ी की जांच के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को पत्र लिखा है। सीएम ने कहा है कि उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में की गई नियुक्तियों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
बता दें कि विधानसभा में 72 पदों पर चोर दरवाजे से हुई नियुक्तियों पर प्रदेश में बवाल है। पूर्व स्पीकर और वर्तमान वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विपक्ष के निशाने पर हैं। इस बीच भाजपा ने 2016 में गोविंद सिंह कुंजवाल के समय हुई नियुक्तियों को भी मुद्दा बनाया है। इस मामले में जनता ने सरकार को निशाने पर लिया तो सीएम धामी ने स्पीकर से जांच की मांग करके गेंद स्पीकर के पाले में डाल दी है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष से नियुक्तियों में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें रद्द करने के लिए कहा है। पुष्कर सिंह धामी ने पत्र में लिखा है कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर सचिवालय में हुई नियुक्तियों पर आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा एक गरिमामय स्वायत्तशासी संवैधानिक संस्था है और इस संस्था की गरिमा को बनाए रखना हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मुख्यमंत्री ने पत्र में विधान सभा अध्यक्ष को दो बिंदुओं पर विचार करने को कहा है। उन्होंने पहले बिंदु में कहा कि विधान सभा सचिवालय में की गई नियुक्तियों के संबंध में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। अगर इसमें कोई अनियमितता पायी जाती है तो ऐसी सभी अनियमित नियुक्तियों को निरस्त किया जाए। उन्होंने दूसरे बिंदु में कहा कि विधान सभा सचिवालय में भविष्य में निष्पक्ष एवं पारदर्शी नियुक्तियों के लिए प्रावधान किया जाए।
अब देखना दिलचस्प होगा कि स्पीकर ऋतु खंडूड़ी इस मामले पर क्या रुख अपनाती हैं। क्या वो तमाम भर्तियों की जांच का आदेश देती हैं या कुछ और रास्ता निकालती हैं।