गंगोत्री हाइवे पर खाई में गिरने के बाद जल उठी बोलेरो कार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Share this news

Thehri: गंगोत्री नेशनल हाइवे NH-94 बोलेरो कार के काई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम खाई से रेस्क्यू करने में जुटी है। हादसा इतना भीषण था कि (6 killed in road accident as bolero car fell into ditch on Gangotri highway) वाहन के खाई में गिरते ही इसमें आग लग गई। 3 शव आग की लपटों से जल गए। शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर को उत्तरकाशी से चंबा की ओऱ आ रही एक बोलेरो कार गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ के कोटीगाड (बरसाती नाला) में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। वाहन सड़क के पैराफिट तोड़ते हुए खाई में गिरा, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वाहन की गति तेज रही होगी।वाहन के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई। स्थानीय निवासियों ने वाहन खाई में गिरते हुए देखा तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन में लगी आग पानी डालकर बुझाई। साथ ही हादसे की सूचना प्रशासन को दी।

तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि वाहन में छह लोग सवार थे। इनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। तीन शव वाहन के अंदर ही थे, जो आग में जल गए हैं, जबकि तीन शव वाहन से बाहर पड़े थे। इस वाहन के साथ एक और वाहन चल रहा था। उसमें सवार लोगों को सूचना दे दी गई है। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

(Visited 726 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In