केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने वालों को तय करना होगा लंबा सफर, कुंड-ऊखीमठ मार्ग भूस्खलन से टूटा

Share this news

RUDRAPRAYAG: केदारनाथ धाम से बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कुंड से ऊखीमठ को जोड़ने वाला मार्ग जेबरी के पास भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। (Kund-Ukhimath roadswept away in landslide) इसलिए गुप्तकाशी-ऊखीमठ चोपता- मंडल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। इस वजह से केदारधाम के दर्शन के बाद बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी होगी।

दरअसल केदारनाथ से वापसी के बाद अधिकतर श्रद्धालु बद्रीनाथ जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं। गुप्तकाशी से कुंड होते हुए ऊखीमठ और फिर चोपता होते हुए मंडल के लिए निकलते हैं। लेकिन गुरुवार सुबह अचानक हुए भूस्खलन के कारण कुंड-ऊखीमठ मार्ग जेबरी संसारी के पास टूट गया। सड़क का बड़ा हिस्सा पहाड़ी के साथ नीचे दरक गया है। इस वजह से मार्ग पर आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दी गयी है।

रुद्रप्रयाग पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील है कि, यदि वे केदारनाथ यात्रा पूर्ण करने के उपरान्त चोपता होते हुए बद्रीनाथ धाम यात्रा अथवा चोपता तुंगनाथ की तरफ भी जाना चाहते हैं, तो मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग यानि गुप्तकाशी वाया रुद्रप्रयाग वाया कर्णप्रयाग वाया चमोली मार्ग का प्रयोग करें।

 

(Visited 670 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In