सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से इस क्षेत्र में जल्द ही बजेंगी मोबाइल की घंटियां, डाटकाली मोहांड में मोबाइल टावर लगने शुरू
Dehradun: वर्षों तक नेटवर्किंग कनेक्टिविटी को तरस रहे राजधानी से सटे डाट काली- मोहांड क्षेत्र में भी जल्द ही (mobile network to start soon in daat kaali mohand area)मोबाइल की घंटियां बजने लगेंगी। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से यहां मोबाइल टावर लगने शुरू हो गए हैं। माना जा रहा है,अगले 10 दिनों में यहां मोबाइल नेटवर्क सुचारू रूप से काम करना शुरू कर देगा।
देहरादून से रुड़की के बीच डाटकाली से मोहांड तक जंगल के बीच में किसी भी कम्पनी का मोबाइल नेटवर्क नहीं आता। कई सालों से लोगों को यहां नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ता थ। किसी इमरजेंसी या हादसे की स्थिति में सूचना पहुंचाने में बड़ी दिक्कतें होती थी। यूपी से आए अपराधियों के लिए भी यह क्षेत्र छुपने के लिए मुफीद होता था, क्योंकि उनकी लोकेशन आसानी से ट्रेस नहीं हो पाती थी।
जब किसी सरकार का ध्यान इस ओर नहीं गया, तब राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने यहां नेटवर्क लगाने के प्रयास किए। उन्होंने इसके लिए दूरसंचार मंत्रालय से विशेष अनुरोध किया। उनके प्रयासों के बाद इस इलाके में पहला टॉवर आज से शुरू कर दिया गया है। आने वाले 10 दिन के भीतर इस मार्ग पर 2 और नेटवर्किंग टॉवर लगा दिए जाएंगे। जिससे यहां कनेक्टिविटी सुचारू हो जाएगी।
अनिल बलूनी के अनुसार अगले चरण में दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों को भी मोबाइल नेटवर्किंग से जोड़ा जाएगा।