BJP कोर ग्रुप की बैठक में हरक सिंह को नहीं बुलाया ! चर्चाओं का बाजार गर्म, जल्द होगी कैंडिडेट की घोषणा

Share this news

ELECTION DESK:  विधानसभा चुनाव के कैंडिडेट तय करने के लिए आज देहरादून में भाजपा कोर ग्रुप और चुनाव संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। माना जा रहा है कि पार्टी ने 70 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं, (bjp core group meeting for candidates, harak singh rawat missed) जल्द ही टिकटों का ऐलान हो सकता है। लेकिन सबसे बड़ी खबर ये है कि कोर ग्रुप की बैठक में हरक सिंह रावत को नहीं बुलाया गया था। हरक सिंह ने खुद ये बात कही कि उन्हें बैठक के बारे में किसी ने भी नहीं

 

बीजेपी की कोर कमेटी और चुनाव समिति की प्रदेश मुख्यालय में बैठक हुई। बैठक में सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई। चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नाम फाइलन करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे गए हैं। अब एक दो दिन में कैंडिडेट की घोषणा हो सकती है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, सांसद अजय टम्टा सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है।सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि पहले मंडल स्तर पर चर्चा हुई उसके बाद जिले स्तर पर चर्चा हुई और अब प्रदेश स्तर पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा की जा रही हुई।

हरक रहे नदारद, कयासबाजी बढ़ी

कोर ग्रुप की बैठक में हरक सिंह रावत के न रहने से चर्चाएं एख बार फिर से गर्म हो गई हैं। हरक न तो कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुए और न ही संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल हुए। दिल्ली से आज ही देहरादून लौटे हरक ने कहा कि उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए किसी ने भी जानकारी नहीं दी। हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्हें किसी भी नेता ने फोन नहीं किया। हालांकि पार्टी नेताओं के अनुसार हरक सिंह रावत को निमंत्रण भेजा गया था। ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी और हरक सिंह रावत में फिर से कलहबाजी शुरू हो गई है।

(Visited 443 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In