दीवाली मनाने को लेकर दूर हुआ भ्रम, उत्तराखंड में इस तारीख को मनाया जाएगा दीप पर्व

Share this news

Dehradun/Chamoli: दीपावली पर्व को लेकर जहां प्रदेशभर में उत्साह का माहौल है लेकिन दीपावली किस दिन मनाई जाय इसको लेकर भी भ्रम की स्थिति है। लेकिन बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी ने ये भ्रम दूर करते हुए कहा है कि संपूर्ण उत्तराखंड में 1 नवंबर को दीपावली का पर्व मनाया जाना शास्त्र सम्मत है।

दअरसल इस बार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों दिन अमावस्या तिथि के कारण दीपावली पर्व मनाने को लेकर कंफ्यूजन है। कुछ विद्वान 31 अक्टूबर को दीवाली मनाने की बात कहब्रहेभिन जबकि कई अन्य 1 नवंबर को उचित ठहरा रहे हैं।

इस भ्रम को लेकर श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई है। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी की ज्योतिष गणना ओ आख्या के अनुसार 1 नवंबर को प्रदेशभर में दीपावली मनाना उचित रहेगा। इसी दिन सांय काल 5.45 बजे के बाद महालक्ष्मी पूजा उचित मूहूर्त है । इसे देखते हुए श्री बद्रीनाथ धाम की सांयकालीन पूजा के समय में भी परिवर्तन किया गया है।

(Visited 844 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In