मुख्यमंत्री धामी ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, 13 जिला पंचायतों के लिए वैक्यूम क्लीनिंग मशीन रवाना

Share this news

DEHRADUN:  विशेष स्वच्छता अभियान के तहत राजधानी देहरादून में भी ‘स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान संचालित किया गया। इसके तहत देहरादून के गांधी पार्क में स्वच्छता अभियान के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में भी साफ सफाई कर प्रदेशवासियों को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 13 जिला पंचायतों के लिए वेक्यूम बेस्ड क्लीनिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीएम धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। देशभर में 12 अगस्त से 14 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस अभियान से जुड़कर प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ प्रदेश बनाने में सहयोग करें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक संदेश को पीएम मोदी ने दिया है। देश में उसी के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि कचरे को एक नियत स्थान पर ही एकत्रित करें। अपने गांव- शहर को स्वच्छ बनाने में सभी लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

 

 

(Visited 63 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In