भीमताल में 6 दिवसीय हरेला मेले का सफल आयोजन, मेले में दिखी संस्कृति और प्रकृति की छटा
NAINITAL: पर्यटक नगरी भीमताल में नगर पालिका के सौजन्य से रंगारंग हरेला मेले का सफल आयोजन किया गया। 16 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित हरेला मेले में संस्कृति के साथ साथ प्रकृति संरक्षण के रंग देखने को मिले। मेले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा और नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने शिरकत की जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दूरभाष से संबोधित किया।
नगर पालिका भीमताल प्रभारी अधिशासी अधिकारी उदयवीर ने 6 दिन तक चले भव्य मेले को सफल बनाने के लिए शानदार बंदोबस्त कराए। मेले को सफल बनाने के लिए एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया था। मेले की अध्यक्षता निवर्तमान पालिका अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया ने की।
हरेला मेले में सभी ने एक सुर में प्रकृति को संजोने और संरक्षित रखने का आह्वान किया। सांसद अजय भट्ट, स्पीकर ऋतु खंडूडी ने वृक्षारोपण करते हुए लोगों से अपील की, धरती पर बेहतर जीवन के लिए ये जरूरी है कि जब भी समय मिले एक पेड़ जरूर लगाएं। न सिर्फ पेड़ लगाएं बल्कि उनकी देखभाल भी करें। स्पीकर रितु खंडूड़ी स्थानीय लोकगीतों पर झूमने से खुद को नहीं रोक पाई और महिलाओं के साथ कदमताल करती नजर आईं।
मेले में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आय़ोजित हुए। मेले में लोकगायिका माया उपाध्याय, मेघना चंद्रा, दीक्षा ढौंडियाल, इंदर आर्या, राकेश खंडवाल जैसे कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों पर लोग जमकर झूमे।