चंपावत में रचा इतिहास, CM का दून में हुआ भव्य स्वागत

Share this news

Dehradun: चंपावत में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर देहरादून लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भव्य स्वागत किया गया। (grand welcome in dehradun cm dhami for grand victory in champawat bypoll )परेड ग्राउंड से पार्टी कार्यालय तक सीएम धामी का कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

बलबीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय जाते वक्त सर्वे चौक, ई.सी रोड़, आराघर चौक आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिये मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने उपचुनाव में सहयोग के लिये सभी का आभार जताते हुए प्रदेशवासियों के साथ ही विशेष रूप से चंपावत की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा जनता के विश्वास एवं भरोसे पर समर्पित भाव से कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। मुख्यमंत्री ने कहा कि चम्पावत उपचुनाव की बड़ी जीत ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी दी है। उनका हर पल प्रदेश की जनता की सेवा के लिये समर्पित है। राज्य वासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का उनका सतत् प्रयास रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की देवतुल्य जनता ने प्रदेश में एक दल की दुबारा सरकार न बनाने के मिथक को तोड़ा है। इसके लिये भी वे प्रदेश की जनता के आभारी है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सबकी भावनायें जुड़ी थी। यह हम सबका सामूहिक चुनाव था, जिसमें सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने कहा कि सैनिक पुत्र होने तथा साधारण परिवेश में पला बढ़ा होने के नाते वे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं से परिचित है। हर क्षेत्र का पूरे मनोयोग एवं समर्पित भाव से जन अपेक्षाओं के अनुरूप समग्र विकास ही उनका लक्ष्य रहेगा।

 

(Visited 136 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In