भू कानून को समर्थन देने दूल्हा बनकर पहुंचा पूर्व सैनिक, भूख हड़ताल पर बैठे मोहित डिमरी को पुलिस ने जबरन उठाया
DEHRADUN: मूल निवास और सशक्त भू कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर 26 नवंबर से भू हड़ताल पर बैठे मोहित डिमरी को पुलिस ने जबरन उठा लिया है। मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी को शहीद स्मारक में प्रवेश कररने से रोका गया तो वो गेट के बाहर सड़क […]