अमरनाथ गुफा के पास आसमान से बरसी तबाही, 15 यात्री हताहत, 40 लापता

Share this news

Jammu Kashmir: कश्मीर में श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से तबाही मची गया। (15 yatris killed and dozens missing after amaranath shrine cloudburst) हादसे में अब तक 15 यात्रियों के मारे जाने की खबर है। 40 के करीब यात्री लापता बताये जा रहे हैं। सेना एनडीआरएफ, आईटीबीपी और कश्मीर पुलिस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने घटना पर गहरा दुःख जताया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम साढ़े 5 बजे के करीब गुफा के पास बादल फटा। इसके बाद गुफा से भारी मात्रा में पानी और मलबा नीचे तलहटी पर स्थित कैम्पों और लंगरों में घुस गया। इन कैम्पों में बाबा बर्फानी के दर्शनों के अभिलाषी सैकडों यात्री रुके हुए थे। हादसे में अब तक 15 यात्रओं के मारे जाने की खबर है जबकि 40 के करीब लापता बताये जा रहे हैं।
है।

आर्मी के 6 कॉलम तैनात
अमरनाथ फ्लैश फ्लड में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए आर्मी की नॉर्थन कमांड के 6 कॉलम तैनात किये हैं। इसके अलावा आईटीबीपी, एनडीआरएफ और कश्मीर पुलिस की टीमें भी राहत और बचाव कार्य मे तैनात हैं।

प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने अमरनाथ हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार व वालों के प्रति मेरी संवेदना है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है।

(Visited 574 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In