कल शाम 4 बजे होगा नए सीएम के नाम का ऐलान, दिल्ली में बैठकों का दौर, कल ही विधायक लेंगे शपथ

Share this news

Delhi/Dehradun: उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है। दिल्ली मे गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर (Uttarakhand new cm finalised, to announced tomorrow meeting) हुई बैठक में नाम फाइनल कर लिया गया है। सोमवार को शाम 4 बजे विधानमंडल की बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा। इससे पहले 11 बजे सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाई जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक उत्तराखंड में कल नए प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत सुबह 10:00 बजे शपथ लेंगे। उसके बाद 11 बजे से विधानसभा में नव निर्वाचित विधेयकों का शपथ ग्रहण होगा। शाम 4 बजे भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा।

इससे पहले दिल्ली में सुबह गृहमंत्री अमित शाह के घर पर भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठकों का दौर चला। इसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यवाहक सीएम पुष्कर धामी, मदन कौशिक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, सतपाल महाराज व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट, प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी व संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री का नाम फाइनल कर लिया गया है। बैठक में सीएम पद के लिए लॉबिंग कर रहे नेताओं से अमित शाहने नाराजगी भी व्यक्त की।

(Visited 1363 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In