जब मंत्री हरक सिंह पर आया देवता, प्रीतम भरतवाण ने कराया शांत

Share this news

उत्तराखंड में इगास पर्व की धूम है। बीती रात रायपुर विधानसभा में रिंग रोड स्थित इगास कार्यक्रम में मंत्री हरक सिंह रावत भी शिरकत कर रहे (Harak Singh Rawat Devta in Igas Program) थे। इस दौरान मंत्री हरक सिंह रावत पर देवता चढ़ गया। जागर सम्राट फ्रीतम भरतवाण भी मंच पर मौजूद थे। उन्हेन फौरन ढोल संभालकर हरक सिंह पर देवता शांत कराया।

कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही थी। कार्यक्रम में पद्मश्री लोक गायक प्रीतम भरतवाण भी प्रस्तुति दे रहे थे। इस, दौरान वन मंत्री हरक सिंह रावत पर देवता आ गया। वनमंत्री नाचने लगे तो मंच पर माहौल गंभीर हो गया। हालांकि, कुछ देर बाद प्रीतम भरतवाण ने खुद ढोल की कमान संभाली और धार्मिक रीति रिवाज से ढोल पर जागर गाकर हरक सिंह रावत को शांत करवाया।

#DevbhoomiDialogue
#Uttarakhand

(Visited 760 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In