
केदारनाथ: कपाटबंदी में भुकुंड भैरव मंदिर में जूते पहनकर कौन घुस आया? पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
KEDARNATH: विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। शीतकाल में कपाट बंद होने के बाद किसी भी व्यक्ति को यहां आने जाने की इजाजत नहीं है। बावजूद इसके एक व्यक्ति केदारनाथ धाम के भुकुंड भैरवनाथ मंदिर में जूत पहनकर घुसा दिखाई देता है। यह शख्स भैरवनाथ की मूर्ति को छूता है, दानपात्र को खंगालने की कोशिश करता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर संबंधित व्यक्ति, ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है।
सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम के भुकुंड भैरव मंदिर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति हाथ में पकड़े डंडे से भैरवनाथ मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दे रहा है, औऱजूते पहनकर मंदिर के सामने घूम रहा है। व्यक्ति दानपात्र को भी छेड़ने की कोशिश करता है। वीडियो वायरल होने के बाद तीर्थपुरोहितों ने इस पर गहरी नाराजगी जताई है । साथ ही केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। कपाट बंद होने के बाद 6 महीने तकर किसी भी शख्स को यहां आने जाने की इजाजत नहीं हैं। ऐसे में कोई कैसे जूते पहनकर भैरवनाथ मंदिर तक पहुंच जाता है, इससे सभी को हैरानी है।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रुद्रप्रयाग पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने धार्मिक भावनाओें को आहत करने को लेकर संबंधित व्यक्ति, निर्माणकार्यों में लगी कंपनी और उसके ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्ट्या ये जानकारी मिली है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी गावर कम्पनी का मजदूर है।