जनता बोली थैंक्यू डॉक्टर डीएम, DM टिहरी ने छुट्टी के दिन किए 49 अल्ट्रासाउंड

Share this news
  1. Tehri: पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अक्सर जूझना पड़ता है, लेकिन जब डीएम आगे बढ़कर कमान संभाल ले तो मरीजों को बड़ी राहत मिलती है। टिहरी डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने एक बार फिर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कमान संभाली और 49 अल्ट्रासाउंड कर डाले।

टिहरी डीएम डॉ गहरवार अक्सर छुट्टी के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड आदि की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं। डीएम रहते हुए पहले भी दर्जनों बार अल्ट्रासाउंड या अन्य जांच कर चुके हैं। रविवार को डॉ. गहरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया तथा 49 अल्ट्रासाउंड कर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दिया गया। इन 49 अल्ट्रासाउंड में 34 अल्ट्रासाउंड गर्भवती महिलाओं के तथा 15 जनरल अल्ट्रासाउंड शामिल हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखा तथा मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना।

इस दौरान सीएमओ डाॅ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Visited 193 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In