उत्तराखंड में यहां खुला देश का पहला घास संरक्षण केंद्र, 90 दुर्लभ प्रजातियों को किया गया संरक्षित

रानीखेत (अल्मोड़ा): उत्तराखंड के रानीखेत में देश का पहला घास संरक्षण केंद्र स्थापित किया गया है।  वन अनुसंधान केंद्र ने रानीखेत के प्रयासों से  स्थापित इस घास संरक्षण केंद्र (India’s first grass conservatory established in Ranikhet) में घास की 90 प्रजातियों को संरक्षित किया गया है। 3 एकड़ में फैले इस केंद्र को कैंपा योजना […]