धमाकों की आवाज़ से सहमी दूनघाटी, सुपरसोनिक बूम होने की संभावना

Share this news

Dehradun: राजधानी देहरादून आज दोपहर अचानक हुए धमाकों से सहम गई। एक के बाद एक कई धमाके प्रेमनगर इलाके में सुनाई दिए जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि लोगों 6को इससे घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन धमाकों के कारणों की कोई वजह सामने नहीं आ सकी। माना जा रहा है कि वायुसेना के विमानों के सुपरसोनिक बूम की वजह से ऐसा हुआ।

सोमवार को दोपहर प्रेमनगर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर एफआरआई और आसपास के 10 किलोमीटर के रेडियस में जबरदस्त विस्फोट की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। आवाज के बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस टीमें क्षेत्र में भेजकर वेरिफाई करवाया गया। खुद एसएसपी अजय सिंह ने प्रेमनगर क्षेत्र में पहुंचे। किसी जमीनी ब्लास्ट या ऐसी कोई घटना होने की पुष्टि नहीं हुई है।

थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश चंद्र ने बताया कि पुलिस टीमें निरंतर सूचना की पुष्टि के लिए प्रयासरत हैं। साथ ही आम जनता से अपील की जा रही है कि ऐसी किसी सूचना पर घबराएं नहीं। प्रारंभिक जानकारी में ऐसा पता चला कि ये आवाज एयरफोर्स फाइटर प्लेन की सुपरसोनिक बूम होने की संभावना है। हालांकि, सामरिक महत्व के कारण ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकती, इसलिए जनता से अनुरोध है कि संयम बनाए रखें और भयभीत न हों।

 

(Visited 765 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In