दुखद खबर: सैन्यधाम से देश के लिए एक और कुर्बानी, सूबेदार अजय रौतेला पुंछ में शहीद
डायलॉग डेस्क: सैन्यधाम उत्तराखंड से देश के लिए कुर्बानी देने का सिलसिला जारी है। शनिवार का दिन देवभूमि के लिए बहुत बुरा साबित हुआ। एक तरफ दो जवानों राइफलमैन योगंबर सिंह औऱ राइफलमैन विक्रम नेगी का पार्थिव शरीर उत्तराखंड पहुंचा, दूसरी तरफ सेना के सूबेदार की शहादत की खबर ने राज्यवासियों को झकझोर दिया। सूचना के मुताबिक पुंछ में आतंकियों के साथ इनकाउंटर में टिहरी के रहने वाले सूबेदार अजय रौतेला (subedar ajay rautela martyred in poonch शहीद हो गए हैं। पिछले दो दिनों में उत्तराखंड से यह तीसरी शहादत है।
सूबेदार अजय रौतेला की खबर से मातम पसरा है। सूबेदार रौतेला का परिवार वर्तमान में देहरादून के क्लेमेंटाउन में रह रहा है। माना जा रहा है कि पुंछ में मुठभेड़ केदौरान सूबेदार रौतेला की बॉडी बिल्डिंग में फंसी रह गई थी। कल से सूबेदार रौतेला के साथ एक अन्य जवान लापता था। शहीद के भाई शिक्षक दीपक रौतेला ने बताया कि अजय के परिवार में तीन बेटे और पत्नी है।
बीते दिन ही पुंछ से 17 गढ़वाल राइफल के दो जवान टिहरी गढ़वाल के राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और चमोली के राइफलमैन योगंबर सिंह शहीद हो गए थे। आज शनिवार को दोनों शहीदों का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया गया है। जहां सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास पर भेजा गया। पिछेल दो दिन में उत्तराखंड से यह तीसरी शहादत है।
लश्कर कमांडर समेत 13 आतंकी ढेर
आईजी कश्मीर रेंज, विजय कुमार के मुताबिक जम्मू कश्मीर में नागरिकों की हत्याओं के बाद आतंकियों के खिलाफ सेना और अय सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाए हैं। पुंछ, पंपोर, राजौरी में पिछले 8 दिनों में अलग अलग 9 इनकाउंटर में सेना ने 13 आतंकियों को ढेर किया है। इनमें लश्कर ए तैयबा का आतंकी उमर मुश्ताक खाडेह भी है, जो दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था।