सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा कॉरपोरेट सैलरी पैकेज का लाभ, उत्तराखंड सरकार और 5 बैंकों के बीच हुआ करार

Share this news

DEHRADUN:   उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों को अब कॉरपोरेट सैलरी पैकेज का लाभ मिलेगा। यानी कॉरपोरेट सेक्टर के कार्मिकों की तरह सरकारी कर्मचारियों को भी दुर्घटना बीमा, पर्सनल बीमा जैसे लाभ मिल सकेंगे । इसके लिए मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में राज्य सरकार के साथ 5 बैंकों भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और जिला सहकारी बैंक ने एम.ओ.यू साइन किया किया। राज्य के करीब 64 प्रतिशत सरकारी कार्मिकों का सैलरी खाता इन बैंकों में है, वे इस अनुबंध से लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि ये सभी बैंक कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज को कर्मचारियों के लिए और लाभकारी बनाने के लिये निरंतर कार्य करते रहेंगें। हमारा प्रयास होगा कि भविष्य में शत-प्रतिशत कर्मचारी इस लाभकारी पैकेज का फायदा उठा सकें। इन बैंकों की शाखाओं में वेतन खातों में वेतन बचत खाते के खाताधारकों को व्यक्तिगत बीमा कवर के साथ-साथ अन्य वित्तीय लाभों की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अंतर्गत कार्मिकों को दुर्घटनास्वरूप मृत्यु, पूर्ण अपंगता तथा आंशिक अपंगता की स्थिति में उनके आश्रितों को क्षतिपूर्ति के रूप में क्लेम का लाभ तथा अन्य लाभ बिना कोई प्रीमियम किये प्रदान किये जायेंगे।

राज्य सरकार और इन 5 बैंको के मध्य हुए अनुबंध के अनुसार किसी कार्मिक की मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में यह कवरेज उनके परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा, जो 30 लाख रुपए से एक करोड़ रुपए के, मध्य होगी। पूर्ण अपंगता की स्थिति में 30 लाख रुपए से 50 लाख रुपए, तथा आंशिक अपंगता की स्थिति में रू. 10 लाख रुपए से 40 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता बैंक द्वारा पैकेज के अन्तर्गत प्रदान की जाएगी। इसके साथ-साथ इस पैकेज में दुर्घटना के कारण चिकित्सा, एम्बुलेंस की सुविधा, बच्चों की शिक्षा, पुत्री के विवाह जैसी आने वाली आवश्यकताओं के लिए भी वित्तीय सहायता की व्यवस्था है। कार्मिकों की प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में भी उनके आश्रितों को आने वाली चुनौतियों से बचने में भी बैंक रू. 3 लाख से रू. 10 लाख तक योगदान प्रदान करेगा।

 

(Visited 234 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In