बागेश्वर उपचुनाव से पहले BJP ने कांग्रेस को दिया झटका, रंजीत दास भाजपा में शामिल

Share this news

DEHRADUN: बागेश्वर उपचुनाव के लिए भाजपा जहा गंभीरता से जुट गई है, पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम का पैनल भी बना दिया है, वहीं दूसीर तरफ कांग्रेस को चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के खिलाफ चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता रंजीत दास अब भाजपा में शामिल हो गए हैं।

उपचुनाव से पहले देहरादून पहुंचे रंजीत दास ने मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के तमाम नेताओं से मुलाकात की, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।

उधर भाजपा ने तीन नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा है। माना जा रहा था कि बीजेपी स्व. चंदन राम दास के बेटे या पत्नी में से किसी और को टिकट दे सकती है। लेकिन रंजीत दास के शामिल होने से प्रत्याशियों के चयन में भी कोई चौंकाने वाला फैसला हो सकता है।

 

(Visited 228 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In